डेस्कः कोलकाता में गुरुवार को हुई प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर टीएमसी के सांसदों ने ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे टीएमसी के आठ सांसदों को हिरासत में लिया है। डेरेक ओ’ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा, बापी हलदर, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, कीर्ति आज़ाद और डॉ. शर्मिला सरकार गृह मंत्रालय के बाहर धरना दे रहे थे। दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है।
दिल्ली में प्रोटेस्ट कर रहे टीएमसी सांसदों को नार्थ ब्लॉक से हटाया गया। pic.twitter.com/6mk9miGBHg
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) January 9, 2026
IPAC के ठिकानों पर ED की छापेमारी के बाद कोलकाता में बवाल, मौके पर पहुंची ममता बनर्जी ने फाइलों को जबरन गाड़ियों में रखवाया
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की कार्रवाई को टीएमसी सियासी बदले की कार्रवाई कह रही है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि हमारे साथ गलत हो रहा है, हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसी के सामने झुकेंगी नहीं।महुआ मोइत्रा ने कहा कि कल पूरे भारत, बंगाल ने देखा कि गृह मंत्रालय ने ED का कैसे गलत इस्तेमाल किया। ED को हमारी पार्टी की राजनीतिक, रणनीतिक जानकारी चुराने के लिए भेजा गया था। ममता बनर्जी शेरनी हैं, उन्होंने हमारी पार्टी की प्रॉपर्टी की रक्षा की।
Amit Shah’s cops dragging us @AITCofficial MPs in police vans to police station. Bring in on BJP Bengans - you’ll be eaten by the Bengal Tigress @MamataOfficial pic.twitter.com/6JQmLQ7M15
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) January 9, 2026
TMC सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा कि ग्यारह सालों तक BJP ने सही टेंडर जारी नहीं किए। BJP ने सब कुछ मैनेज किया और अपने लोगों को काम दिया, जिससे उन्हें लूटने का मौका मिला।
डेरेक ओ ब्रेन के नेतृत्व में 8 TMC सांसद गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के सामने धरने पर बैठे
गुरुवार को कोलकाता में हुई ED छापेमारी का कर रहे है विरोध pic.twitter.com/7dNNaOtkRa
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 9, 2026
धनबाद रिंग रोड़ घोटाला मामले में ACB की रेड, कई अधिकारियों को किया गया गिरफ्तार
इसके साथ ही, मामला कोर्ट भी पहुंच गया है। TMC ने कोर्ट से ED की कार्रवाई को गैर-कानूनी घोषित करने और पार्टी के सभी गोपनीय दस्तावेज़ तुरंत वापस करने के निर्देश देने की मांग की है। इससे पहले दिन में, ED ने एक याचिका दायर की और दावा किया कि ये छापे 'बंगाल कोयला खनन' घोटाले से जुड़े थे और ममता पर आधिकारिक जांच में 'बाधा डालने' का आरोप लगाया है।
रांची से लापता अंश और अंशिका का 7 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, 4 IPS और 8 DSP तलाश में जुटी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के खिलाफ ममता बनर्जी ने आज यानी शुक्रवार को विरोध मार्च निकालने की का ऐलान किया है। उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीतिक रूप से प्रेरित और चुनावों से पहले TMC को डराने की कोशिश बताया। बंगाल कांग्रेस ने भी ईडी की छापेमारी का विरोध किया है। विपक्ष आए दिनों यह आरोप लगाता रहता है कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए उनके नेताओं को जानबूझकर और चुन-चुनकर निशाना बना रही हैं।
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर टीएमसी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। टीएमसी के सोशल मीडिया हैंडल से किए गए पोस्ट में अमित शाह को संबोधित करते हुए लिखा गया, "यह किस तरह का घमंड है?"
टीएमसी ने लिखा, "क्या अब आप लोकतंत्र को कुचलने के लिए अपने दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल चुने हुए प्रतिनिधियों पर हमला करने के लिए कर रहे हैं? क्या आपके भारत में असहमति को इसी तरह चुप कराया जाता है? मान लीजिए कि आप घबराए हुए हैं!"

पोस्ट में आगे टीएमसी ने कहा, "पहले, ED का बेशर्मी से गलत इस्तेमाल। अब, हमारे आठ सांसदों के शांतिपूर्ण धरने पर हमला।यह बेचैनी आपके डर को दिखाती है। आप लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन बंगाल झुकेगा नहीं। आप पर और आपकी पुलिस पर शर्म आती है! जितना भी हमला करो। फिर से जीतेगा बंगाल"




