रांची: नई दिल्ली स्टेशन पर भारी भीड़ से हुए भगदड़ के बाद रांची स्टेशन पर उमड़ी भीड़ से सभी को डरा दिया। महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में अफरातफरी मची हुई है। रांची-पटना समेत देश के बड़े बड़े स्टेशनों पर प्रयागराज जाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों में जगह पाने के लिए लोग हर तरह का तिकरम अपना रहे है।
बिहार की दो पत्नियों ने पति का कर लिया बंटवारा, सप्ताह के सात दिनों का ऐसे हुआ फार्मूला तय
रविवार को रांची स्टेशन पर महाकुंभ में जानेवालों की भीड़ का दवाब देखा गया। यूपी और दिल्ली जाने वाले ट्रेनों में चढ़ने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी। 12817 झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस जब हटिया स्टेशन से खुलकर रांची स्टेशन पहुंची तो उसमें यात्रियों का कब्जा था। ट्रेन के जेनरल बोगी से लेकर स्लीपर और एसी बोगियों में बिना टिकट वाले यात्रियों ने कब्जा कर रखा था। यही नहीं ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों ने अंदर से गेट बंद कर दिया था और जो यात्री टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा करने वाले थे वो उनसे गेट खोलने की मिन्नत करते नजर आये, फिर भी बेटिकट यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला।

IPL 2025 का फुल शेड्यूल हुआ जारी, इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला
इस अफंरातफरी के बीच आरपीएफ के जवान भी स्टेशनइ पर बेबश नजर आए। आरपीएफ जवानों ने बोगियों में घुसने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। कुछ बोगियों में किसी तरह से टिकट धारी यात्री घुसने में कामयाब हुए लेकिन 60 से ज्यादा यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली। बेटिकट यात्रियों से सीट से लेकर शौचालय और ट्रेन के गेट पर कब्जा कर रखा था। 18 महिलाओं का ग्रुप दम घुटने के डर से ट्रेन में चढ़ नहीं पाई। दल में शामिल पांच महिलाएं भीड़ के कारण बेहोश हो गयीं। जिन्हे दल में शामिल अन्य लोगों ने चेहरें पर पानी छिड़ककर भीड़ से अलग किया। कई यात्री किसी तरह ट्रेन में चढ़े लेकिन उनके परिवार वाले स्टेशन पर ही छूट गए। महिलाओं से स्टेशन मास्टर के पास जाकर जमकर हंगामा किया। महिलाओं की तांग थी कि उन्हे राजधानी एक्सप्रेस में जाने की अनुमति दी जाए या एक अतिरिक्त बोगी राजधानी ट्रेन में जोड़ दी जाए। महिलाओं की इस मांग पर स्टेशन मास्टर बेबस नजर आए।
Watch Video: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद कोडरमा स्टेशन पर भी हो सकता है बड़ा हादसा, जान हथेली पर रख ट्रेन में सवार हो रहे हैं लोग
बताया जा रहा है कि राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। रांची रेल डिविजन के डीआरएम जयमित सिंह बिंद्रा ने बताया कि कुंभ को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ है। स्वर्ण जयंती ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण कुछ यात्रियों की ट्रेन छूट गई, जिनका टिकट रिफंड किया जायेगा। उन्होने दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय को पत्र लिखकर 19 फरवरी को कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है। स्टेशन पर यात्रियों को सहुलियत मिले इसके लिए आरपीएफ के कमांडेंट को दिशा-निर्देश दिये है। रांची और हटिया स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे से वो लगातार निगरानी कर रहे है।