पटनाः एक पति की दो पत्नियों के बीच वाद-विवाद के आपने कई किस्से सुने होंगे। पति के दो पत्नियों के बीच विवाद का ताजा मामला बिहार के पूर्णिया जिले से आई है जहां दो पत्नियों ने अपने पति के लिए ऐसा बंटवारा किया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस परामर्श केंद्र ने एक पति की दो पत्नियों के बीच ऐसा फार्मूला तय किया जो सबको हैरान कर रहा है।
निषाद पार्टी के सुप्रीमों और उनके बेटों पर संगीन आरोप, फेसबुक पर पोस्ट कर प्रदेश सचिव ने दे दी जान
पति के दो पत्नियों के बीच इस बार जमीन, जायदाद या संपत्ति का बंटवारा नहीं हुआ है बल्कि पति सप्ताह के सात दिनों का बंटवारा किया गया है। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने जो फॉर्मूला तय किया है उसके अनुसार पति अपने पहली पत्नी को सप्ताह का पहला चार दिन का समय देगा और बाकि बचा हुआ तीन दिन अपनी दूसरी पत्नी को देगा।
ट्यूशन पढ़ाने के दौरान टीचर नाबालिग के साथ करता था गंदा काम, तीन छात्राओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप
दरअसल, पूर्णिया के एक शख्स ने पहली पत्नी से तलाक लिये बिना दूसरी शादी रचा ली। पहली पत्नी को जब इस बात का पता चला तो पति उसे प्रताड़ित करने लगा। शादी के कई साल होने गए थे और पहली पत्नी से दो बच्चे भी थे, जिसका खर्चा उठाने से पति इंकार कर रहा था। पति-पत्नी के बीच अक्सर इस बात को लेकर विवाद होने लगा था। मामला पहले थाने पहुंचा फिर पुलिस परामर्श केंद्र। मामला तूल पकड़ने के बाद पति ने अपनी गलती स्वीकार कि और कहां कि वो दोनों पत्नियों को अपने साथ रखना चाहता है। लेकिन दो पत्नी एक साथ कैसे रहेंगी इसको लेकर समस्या और सवाल खड़े हो रहे थे। पति की बात सुनने के बाद परामर्श केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार ने एक अनोखा फॉर्मूला निकाला और तय किया कि पति अपने पहली पत्नी के साथ सप्ताह के शुरूआती चार दिन बिताएंगे उसके बाद का तीन दिन वो अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहेंगे। इसके अलावा अपने दोनों बच्चों को हर महीने चार हजार रुपए खर्च के लिए देने को कहा, जिसपर पति और दोनों पत्नियां तैयार हो गईं और खुशी-खुशी सभी घर लौट गए। इस अजीबोगरीब मामले को जानकर हर कोई हैरान है।