पटना: प्रयागराज महाकुंभ से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही बस पटना के जीरो माइल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस बस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए है। जीरो माइल के हाईवे पेट्रोल पंप कृष्णा निकेतन के पास हुए हादसे के बाद हड़कंप मच गया। पटना बस स्टेंड से खुलने के कुछ ही देर बाद बस सिलीगुड़ी जाने के दौरान पलट गई।
महाकुंभ में स्नान कराकर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 से अधिक घायल
मिली जानकारी के अनुसार, बस हादसे के लिए बस के स्टॉफ और यात्रियों के बीच का विवाद बताया जा रहा है। लोगों ने जानकारी दी कि यात्रियों और स्टॉफ के बीच बहस में बस की स्टेयरिंग से ड्राइवर का नियंत्रण हट गया और बस पलट गई।

हेमंत कैबिनेट में 12 एजेंडों पर लगी मुहर, MSME विशेष छूट विधेयक को मंजूरी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका नियमावली में संशोधन
इसके साथ ही मंगलवार को आरा-बक्सर एनएच पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के पास महाकुंभ से लौट रही स्कार्पियों पलट गई जिसमें स्कार्पियों में सवार पति-पत्नी समेत सात लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पटना में बदमाशों के साथ पुलिस का एनकाउंटर खत्म, चार अपराधियों को STF ने दबोचा
इस हादसे में पटना के जनकपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड निवासी रंजीत कुमार,उनकी पत्नी रौशनी कुमारी, बहन कंचन कुमारी,भांजा आदित्य कुमार मिश्रा, मामा पंकज ओझा, मामी आरती ओझा एवं नालंदा जिला के एंगार सराय निवासी सह चालक अमित कुमार शामिल है। हादसे के बाद रंजीत कुमार ने बताया कि वह 16 फरवरी की रात वह अपनी पत्नी,बहन, भांजा, मामा व मामी के साथ स्कोर्पियो से कुंभ नहाने के लिए प्रयागराज गए थे। मंगलवार की सुबह जब वह वापस अपने घर पटना लौट रहे थे। उसी दौरान दौलतपुर गांव स्थित फोरलेन पर विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी से बचने के क्रम में उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही कर चार बार पलटी खा गई।