Viral Video: महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचकर सोशल मीडिया संसेशन बनी मोनालिसा मशहूर हो गई हैं। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। मोनालिसा की उम्र 16 साल और उसने अपनी खूबसूरत आंखों से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वह रातों-रात सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी।
कुंभ में लोग उनके पास माला खरीदने से ज्यादा सेल्फी लेने के लिए पहुंचने लगे। ये इतना ज्यादा हो गया कि उनके पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर मोनालिसा की कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। लेटेस्ट वीडियो में वह ब्राइडल लुक में नजर आ रही है, तो चलिए बताते हैं क्या माजरा है।
नाम है ‘परी’ और काम है रेल यात्रियों की मदद करना, देश में पहली बार पटना जंक्शन पर रोबोट
मोनालिसा के नाम पर इंस्टाग्राम पर कई फैन पेज बन गए है। उनके कुछ वीडियोज सामने आए है, जिसे इंस्टाग्राम पर @ni8.out9 नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। वीडियो में साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में दिख रही है। इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही है।
पीच और पिंक कलर की साड़ी वह बला सी खूबसूरत लग रही है। उनका लुक देखने लायक है। उन्होंने हैवी ज्वेलरी भी कैरी किया है। उनका एक और ब्राइडल लुक वाला वीडियो है, जिसमें वह मेकअप करवाती दिख रही है।
View this post on Instagram
मूर्ति विसर्जन से लौट रहे चाचा-भतीजे को बदमाशों ने मारी गोली; दोनों की मौत
मोनालिसा का ब्राइडल लुक वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। कई यूजर्स ने वीडियो को सच मान लिया, लेकिन ये वीडियो फेक है। ये एक डीपफेक वीडियो है और पूरी तरह से नकली है। इसमें मोनालिसा का चेहरा इस्तेमाल किया गया है।
View this post on Instagram
इस @ni8.out9 इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोनालिसा के कई वीडियोज शेयर किए गए है, जिसमें वह अलग-अलग आउटफिट में दिख रही है। सारे डीपफेक वीडियोज है। इन वीडियोज पर खूब सारे लाइक्स एंड कमेंट्स है।
आतिशी का पीए 5 लाख रुपए बांटते हुए पकड़ा गया, BJP का वीडियो संग बड़ा दावा