डेस्कः पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हिना बेयत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कराची स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी की भारी कमी को लेकर नाराजगी जता रही हैं। मजे की बात यह है कि उनका वीडियो उस दिन सामने आया जब पाकिस्तान 28 मई को ‘यौम-ए-तकबीर’ के रूप में मना रहा था। इस दिन 1998 में पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण किए थे।
वीडियो में हिना बेयत कहती हैं, “आज यौम-ए-तकबीर है। मैं कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी हूं और एक ऐसे दिन जब हमें पाकिस्तान की उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए, यहां किसी भी वॉशरूम में पानी नहीं है। लोग वुजू करना चाहते हैं, बच्चे बाथरूम जा रहे हैं- लेकिन कहीं पानी नहीं है।”
60 साल के बुजुर्ग की हैवानियत! झाड़फूंक के बहाने 10 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार
उन्होंने आगे कहा, “हमारे एयरपोर्ट, हमारी संस्थाएं और हमारा सिस्टम इस कदर कैसे बिगड़ गया? और कोई भी यह मानने को तैयार नहीं कि ये गलतियां हैं जिन्हें ठीक करने की जरूरत है। नए प्रोजेक्ट्स शुरू हो रहे हैं, नई ट्रेनों की बातें हो रही हैं- लेकिन जो पहले से मौजूद सिस्टम हैं, जैसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वॉशरूम में पानी की उपलब्धता, उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है। यह वाकई शर्मनाक है।”
No water in washrooms of Int’l Airport in #Karachi!
A Pakistani Women exposing the failures of system in Pakistan, Pak making big statements of major project development, but even basic amenities are missing in its Airports…its a big shame!#FailedStatePakistan @amritabhinder pic.twitter.com/5yjnVZFthM
— ManhasAnupama (@manhas_anupama) May 29, 2025
इस वीडियो ने भारत में भी सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा, खासकर उस समय जब भारत ने पाकिस्तान के साथ दशकों पुराने सिंधु जल समझौते को ‘स्थगित’ करने का फैसला किया है। यह फैसला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद लिया गया, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय निवासी शामिल था।
हिना बेयत के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जब एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, तो आम जनता किन हालातों में जी रही होगी, इसकी कल्पना करना कठिन नहीं है। जहां एक ओर पाकिस्तान यौम-ए-तकबीर जैसे ‘सफलताओं’ का जश्न मना रहा है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं देश की असल स्थिति और व्यवस्था की पोल खोल रही हैं।
JAC Board 12th Result 2025:इंटर साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक