रांचीःकांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है । देखिए किस-किस उम्मीदवारों के नाम है । पाकुड़ से जेल में बंद आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम को टिकट दिया गया है । आलमगीर आलम को उनके निजी सचिव के सहायक के घर से मिले पैंतीस करोड़ रुपए के मामले में ईडी ने गिरफ़्तार किया है।
विश्रामपुर में टूटा गठबंधन
विश्रामपुर सीट पर कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन टूट गया है । आरजेडी ने यहां से पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी अब सुधीर कुमार चंद्रवंशी को कांग्रेस ने उतार दिया है । आरजेडी ने नरेश प्रसाद सिंह को यहां से टिकट दिया है। हांलाकि कहा तो ये भी जा रहा है रामचंद्र चंद्रवंशी को नुक़सान पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने यहां से चंद्रवंशी समाज से उम्मीदवार उतारा है ।
- पाकुड़ (विधानसभा क्षेत्र संख्या 5): निशात आलम को उम्मीदवार बनाया गया है।
- बरही (विधानसभा क्षेत्र संख्या 21): अरुण साहू को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
- कांके (एससी) (विधानसभा क्षेत्र संख्या 65): सुरेश कुमार बैठा को प्रत्याशी के रूप में चुना गया
- पांकी (विधानसभा क्षेत्र संख्या 75): लाल सूरज को उम्मीदवार बनाया गया है
- डालटनगंज (विधानसभा क्षेत्र संख्या 76): के.एन. त्रिपाठी को मैदान में उतारा गया है।
- बिश्रामपुर (विधानसभा क्षेत्र संख्या 77): सुधीर कुमार चंद्रवंशी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
- छत्तरपुर (एससी) (विधानसभा क्षेत्र संख्या 78): राधाकृष्ण किशोर को उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है।
कांग्रेस की लिस्ट जारी ,देखिए किसका टिकट कटा किसे मिला मौक़ा