पटना: प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी बिहार के अलग अलग गांवों में घुमकर अपने संगठन का विस्तार कर रही है। प्रशांत किशोर पदयात्रा कर रहे है, गांवों में रात्रि विश्राम कर रहे है, अलग अलग सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों को अपने साथ जोड़ रहे है उन्हे जनसुराज की सदस्यता दिलवा रहे है। प्रशांत किशोर द्वारा किये जा रहे संगठन विस्तार ने आरजेडी की नींद हराम कर दी है।
NEET UG की काउंसलिंग अगली सूचना तक स्थगित, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का इंतजार
प्रशांत किशोर द्वारा आरजेडी कार्यकर्ताओं को जनसुराज की सदस्यता दिलाये जाने से आरजेडी में खलबली मच गई है। अब प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसी को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखकर जनसुराज की सदस्यता नहीं लेने और प्रशांत किशोर से दूरी बनाने को कहा है। जगदानंद सिंह ने प्रशांत किशोर के जनसुराज पार्टी को बीजेपी की ‘B’ टीम कहा है।
Land For Job Scam Case: कोर्ट ने ED को एक महीने में चार्जशीट दाखिल करने का दिया आदेश, लालू परिवार से जुड़ा है मामला
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरजेडी कार्यकर्ताओं के नाम लिखी चिट्ठी में कहा है कि प्रिय साथियों, आये दिन प्रायः सभी जिलों में ऐसा देखने को मिला है कि हमारे पार्टी के कार्यकर्ता-नेता जन सुराज पार्टी में सहयोगी या सदस्य बन रहे है। जो चिंता का विषय है।
विदित हो कि जन सुराज पार्टी एक राजनीतिक पार्टी है, इसके संस्थापक श्री प्रशांत किशोर उर्फ प्रशांत किशोर पाण्डेय जी है। यह भारतीय जनता पार्टी एवं देश के धर्मावलम्बी लोगों के द्वारा संचालित तथा वित्तीय पोषित है अर्थात भारतीय जनता पार्टी का बी टीम है।
आप सभी साथियों से अनुरोध है कि ऐसे लोगों के बहकावे में न आये, उनकी मंशा राष्ट्रीय जनता दल को कमजोर करने और भाजपा की शक्ति को बढ़ावा देने की है। जिन साथियों को आदरणीय श्री लालू यादव का सामाजिक न्याय और साम्प्रदायिक सौहार्द एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, डॉ राममनोहर लोहिया, महात्मा गांधी, डॉ पेरियार, महात्मा ज्योतिराव फूले, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के विचारों से वास्ता है वो दल विरोधी काम न करें अन्यथा दल उन पर समुचित कार्रवाई करेगी।