पटनाः तेजप्रताप और अनुष्का यादव प्रकरण के बाद लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को परिवार और पार्टी से बाहर कर दिया। यहां तक की पोते के आगमन पर पूरा परिवार कोलकाता में हाजिर हुआ लेकिन तेजप्रताप पटना में ही रह गए। हालांकि तेजप्रताप ने सोशल मीडिया के माध्यम से लालू परिवार के नये सदस्य का स्वागत किया और बड़े पापा बनने पर अपनी खुशियां जगजाहिर की।
तेज प्रताप और अनुष्का यादव प्रकरणः किसी भी बेटी के साथ अन्याय ना हो- बोले चिराग पासवान
तेजप्रताप को बेदखल करने के बाद अब अनुष्का यादव के बड़े भाई आकाश यादव को राजनीतिक रूप से अलग-थलग करने की तैयारी चल रही है। आरजेडी से बाहर होने के बाद आकाश यादव ने पशुपति कुमार पारस की पार्टी ज्वाइन की थी और वहां उन्हे पार्टी के युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया था। अब पारस अपनी पार्टी में युवा मोर्चा के नए अध्यक्ष की जल्द ही घोषणा करने की तैयारी में है। पारस नहीं चाहते कि किसी भी रूप में वो और उनकी पार्टी लालू परिवार के साथ किसी विवाद में फंसे। एनडीए से बाहर होने के बाद पारस के पास अब केवल लालू यादव के माध्यम से अपनी पार्टी बचाने और राजनीति करने का रास्ता बचा है। इसलिए पारस खुद को और अपनी पार्टी को तेजप्रताप विवाद से दूर रखना चाहते है, वो नहीं चाहते कि किसी भी तरह से इस विवाद में वे और उनकी पार्टी एक टूल की तरह इस्तेमाल हो। इसलिए पशुपति कुमार पारस ने अपनी पार्टी RLJP से आकाश यादव को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
तेजप्रताप के समर्थन में कूदे अनुष्का के भाई आकाश यादव, बहन के साथ शादी को लेकर दिया बड़ा बयान
दूसरी ओर आकाश यादव लगातार मीडिया में बयान दे रहा है और तेजप्रताप के पक्ष में आकर खड़े हो गए है। तेजप्रताप अपने बयानों से लालू परिवार पर दवाब बना रहे है कि वो तेजप्रताप और अनुष्का के रिश्ते को स्वीकार कर ले। उन्होने फिल्म सूर्यवंशम का उदाहरण देते हुए कहा कि कही ऐसा न हो जाए कि तेजप्रताप हीरा ठाकुर की भूमिका में आ जाए जहां बेघर होने के बाद बेटा अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता को अपना प्यार स्वीकार करने के लिए बाध्य कर देता है। हालांकि आकाश यादव ने अभी तक तेजप्रताप और अनुष्का की शादी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है उनका कहना है कि ये उन दोनों का निजी मामला है, लेकिन इस पूरे मामले में अनुष्का का चरित्र हनन करना सही नहीं है।
बिहार के कोचिंग सेंटर में छात्र की बेरहमी से पिटाई, शिक्षक ने बाल खींचा फिर डंडे से जमकर पीटा
वहीं तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक को लेकर गुरूवार को पटना के फैमली कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट अब इस मामले पर 21 जून को अगली सुनवाई करेगी। 2018 में तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी हुई थी जो ज्यादा दिन तक चल नहीं सकी। तेजप्रताप ने अपनी पत्नी से तलाक लेने का फैसला किया जो मामला अभी कोर्ट में है। तेजप्रताप का एक पोस्ट सोशल मीडिया में आया था जिसमें उन्होने अनुष्का से पिछले 12 सालों से संबंध होने की बात कही थी, हालांकि वो पोस्ट कुछ ही देर में डिलीट कर दिया गया। लेकिन इस पोस्ट को लेकर बवाल काफी बढ़ गया। फिर तेजप्रताप और अनुष्का के एक वीडियो ने पूरे मामले को दूसरी ओर मोड़ दिया और लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया। तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या अब ये कह रही है कि अगर तेजप्रताप और अनुष्का के संबंध पिछले 12 साल से थे तो मुझझे शादी क्यों की गई। ऐश्वर्या का आरोप है कि इस पूरे मामले में पूरा लालू परिवार एक साथ है, तेजप्रताप पर कार्रवाई कुछ ही दिनों के लिए है जल्द ही वो पार्टी और परिवार दोनों में वापिस आ जाएंगे।