बिहार चुनाव से पहले सरगर्मी तेज हो गई है। इस समय लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार काफी चर्चा में है। तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप पर अब तक कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेज प्रताप यादव पहले से शादीशुदा हैं और ऐश्वर्या के साथ उनके तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। इस बीच तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर वायरल हो गई है जिसमें वो अनुष्का के साथ अपना इजहार-ए-इश्क करते नजर आ रहे हैं।
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पटना हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह उनके परिवार और पार्टी का आंतरिक मामला है। इसमें किसी को कोई पक्ष रखने की आवश्यकता नहीं है। मैं मानता हूं कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय ना हो।
मरीन ड्राइव पर गर्लफ्रेंड और पूर्व प्रेमी में हुआ झगड़ा, निकाल ली पिस्टल, सामने आई वीडियो की सच्चाई
आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वो अनुष्का यादव के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैंं। इसके बाद उनके पिता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। पूरे प्रकरण में तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या भी सामने आई थीं। उन्होंने दावा किया था कि पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है। इसके साथ ही ऐश्वर्या ने लालू परिवार से यह भी पूछा था कि उनके साथ ऐसा क्यों किया गया।
PM मोदी के दौरे पर बोले चिराग
चिराग पासवान ने पीएम मोदी के बिहार पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में किए अपने वायदों को एक-एक कर पूरा कर रहे हैं। यह उनका बिहार और बिहारियों के प्रति समर्पण को दर्शाता है। बिहारी की लंबे समय से वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट की मांग थी, जिसका निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है।
उन्होंने कहा कि जो वादे प्रधानमंत्री जी और हमने लोकसभा चुनाव में किए थे, विधानसभा चुनाव से पहले उनको पूर कर लिया जायेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में हम बिहार को विकसित राज्य बनाने की सोच व लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेंगे।
अमेरिका में टूट गई एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती, जाते-जाते खूब की आलोचना