नालंदाः जिले के कोचिंग सेंटर में छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बिहार थाना क्षेत्र स्थित धनेश्वरघाट मोहल्ले में स्थित बिग डेटा फिजिक्स सेंटर में कोचिंग संचालक द्वारा छात्र को बेरहमी से पीटा गया। जख्मी छात्र सोहसराय निवासी मोती चौधरी के पुत्र सन्नी कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि सीट पर बैठने को लेकर दूसरे छात्र से विवाद हुआ था।
बिहार में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा के साथ गैंगरेप, दवा का ओवरडोज देकर ले ली जान
35 सेकंड के इस वीडियो में शिक्षक एक छात्र पर डंडे बरसाते दिख रहे हैं। छात्र का बाल पकड़कर बेरहमी से पीट रहे हैं। छात्र बार-बार हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाता है और गलती के लिए सॉरी कहता है। शिक्षक उसकी बातों को अनसुना कर उसे पीटने में लगे हैं। मारपीट के इस काम में एक अन्य युवक भी शिक्षक का साथ देता दिख रहा है। वह कोचिंग का कर्मी बताया जा रहा है। एक छात्र पिट रहे छात्र को बचाने का प्रयास करता है पर शिक्षक उसे वापस भेज देते हैं।
तेज प्रताप और अनुष्का यादव प्रकरणः किसी भी बेटी के साथ अन्याय ना हो- बोले चिराग पासवान
छात्र सन्नी ने बताया कि वह क्लास में बैठा था। इसी दौरान एक छात्र जबरदस्ती आकर उसके पास बैठ गया। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद शिक्षक ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा। इधर, संचालक का कहना है कि दोनों छात्रों को समझाया गया था और हल्की पिटाई की गई थी। दोनों को अभिभावक के साथ आने के लिए कहा गया था।
बिहार के कोचिंग सेंटर में छात्र की बेरहमी से पिटाई
शिक्षक ने बाल खींचा फिर डंडे से पीटा
वायरल वीडियो नालंदा के बिग डेटा फिजिक्स सेंटर का बताया जा रहा है@PoliceNalanda @bihar_police @BiharEducation_ @BiharTeacherCan @EduMinOfIndia @btetctet #Bihar pic.twitter.com/7bdrzkL9se
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 29, 2025
अमेरिका में टूट गई एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती, जाते-जाते खूब की आलोचना
मंगलवार को हुई इस घटना के बाद गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा धनेश्वर घाट मंदिर से विरोध मार्च निकाला गया। इस मौके अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रतीक राज ने बताया की जिस तरह से छात्र को कोचिंग संचालक के द्वारा बेरहमी से पिटाई किया है उसका हमलोग विरोध करते है। उन्होंने ने कहा की ऐसे लोग शिक्षक कहलाने के लायक नहीं है ऐसे कोचिंग संचालक के हमलोग विरोध करते रहेंगे। इस मामले में बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया की छात्र की पिटाई के मामले में एससी एसटी थाना में मामला दर्ज हुआ है फिलहाल कोचिंग संचालक कोचिंग को बंद कर फरार हैं।