पटनाः तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल किये जाने के बाद अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव तेजप्रताप के समर्थन में सामने आये है। आकाश यादव ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने कोई अपराध नहीं किया है, यह पूरी तरह से निजी मामला है। आकाश यादव ने तेजप्रताप से दोनों परिवारों की इज्जत संभालने की अपील की है और अनुष्का के चरित्र को लेकर की जा रही टिप्पणी को गलत बताया है।
तेजप्रताप यादव का नवजात भतीजे पर आया दिल, लालू परिवार से बेदखल किये जाने पर तेजस्वी और राजश्री को दी बधाई
आकाश यादव ने कहा कि अनुष्का मेरी छोटी बहन है उसका जो भी फैसला होगा, मै एक बड़े भाई का फर्ज निभाउंगा। तेजप्रताप और अनुष्का की शादी हुई है या नहीं इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है क्योकि यह पूरी तरह से निजी मामला है। उन्होने कहा कि अनुष्का अभी घर में है और वह इस बारे में बात करेगी तो ज्यादा बेहतर होगा।
Khan Sir ने चुपके से कर ली शादी, कोचिंग क्लास में किया खुलासा, जानिये कौन है उनकी दुल्हन
तेजप्रताप को परिवार और पार्टी से अलग किये जाने पर आकाश यादव ने कहा कि हम इसकी निंदा करते है , उन्होने कोई अपराध नहीं किया है। क्या उन्होने बलात्कार किया है या परिवार पर कोई दाग लगाया है। लोकतंत्र में किसी को भी समाज का ठेकेदार नहीं बनना चाहिए।
कलेश के बीच लालू के परिवार में आया नन्हा मेहमान, तेजस्वी ने बेटे की फोटो दिखाकर कहा, जय हनुमान
आकाश यादव ने आगे कहा कि मै लालू यादव और तेजस्वी यादव का आदर करता हूं, मै लालू परिवार को सलाह देना चाहता हूं कि मेरी बहन के चरित्र को लेकर जो अनर्गल बयानबाजी हो रही है उसे बंद कराए, यह पूरी तरह से गलत है। तेजस्वी यादव से कहना चाहूंगा कि दो परिवारों की इज्जत को संभालना अब आपकी जिम्मेदारी है। हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन तेजस्वी यादव के पास बहुत कुछ है।