डेस्कः मोतिहारी जिले के घोड़ासहन प्रखंड में एक शिक्षक की शर्मनाक करतूत कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया। वीडियो में शिक्षक स्कूल के अंदर एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। स्कूल के अंदर रंगरलियां मनाते पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी।
खान सर ने दिखा दी पत्नी की ‘तस्वीर’, किया नाम का भी खुलासा; वायरल हो रहा वीडियो
मामला प्राथमिक विद्यालय कोरैया लौखान का है जहां शिक्षा सेवक शमीम अख्तर स्कूल के अंदर एक महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था। इसका वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में शिक्षक की करतूत साफ साफ दिख रहा था। पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी। पिटाई के दौरान शिक्षक के कपड़े फट गए, हाथ-पैर बांधकर सार्वजनिक रूप से उसे अपमानित किया गया।
किराए के घर में रहकर पति-पत्नी कर रहे थे ऐसा काम, पटना पुलिस पहुंची तो सामान देखकर उड़ गए होश
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद ने मामले में त्वरित संज्ञान लिया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि शिक्षा सेवक की पहचान शमीम अख्तर के रूप में हुई है, जो कोरैया लौखान प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है। BEO कार्यालय ने तालीमी मरकज से तीन दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।साथ ही महिला की पहचान और घटना के संपूर्ण सच की जांच भी शुरू कर दी गई है।