पटना के चर्चित शिक्षक और लाखों छात्रों के चहेते खान सर ने हाल ही में बताया कि उनकी शादी हो गई है। यह खबर उन्होंने अपने छात्रों को सबसे पहले दी और कहा, “आप सब मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं, इसलिए सबसे पहले आपको ही बताना जरूरी समझा।” खान सर ने बताया कि शादी की तारीख पहले से तय थी, लेकिन उसी दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। ऐसे में उन्होंने शादी को सादगी से संपन्न किया। उन्होंने कहा, “मेरे छोटे भाई और अम्मी ने शादी करवा दी। अम्मी को ना नहीं कर सका।”
हालांकि, शादी बेहद सादा अंदाज में हुई, मगर अब एक शानदार रिसेप्शन का आयोजन 2 जून को पटना के दानापुर में होने वाला है। डिजिटल इन्विटेशन पहले ही भेज दिए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 जून को अपने स्टूडेंट्स के लिए खास दावत का ऐलान भी किया है।
किराए के घर में रहकर पति-पत्नी कर रहे थे ऐसा काम, पटना पुलिस पहुंची तो सामान देखकर उड़ गए होश
खान सर ने बना डाली पत्नी की ‘तस्वीर’
छात्रों ने जब उनसे उनकी पत्नी की तस्वीर दिखाने की जिद की, तो खान सर ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए स्मार्टबोर्ड पर घुंघराले बालों वाली एक लड़की का स्केच बना डाला। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “बस, हू-ब-हू ऐसी ही दिखती हैं। क्या मैं गलत स्केच बनाता हूं?” इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी पत्नी का नाम ए.एस. खान बताया है।
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने लिखा, “खान सर तो अपनी बीवी की भी रॉस्टिंग कर रहे हैं, मजा आ गया।” एक और ने कहा, “जब तक शादी की वीडियो नहीं देख लेते, यकीन करना मुश्किल है।” कई लोग अब भी खान सर की पहचान और मजहब को लेकर उत्सुक हैं। हालांकि, उन्होंने कभी खुद अपने धर्म का जिक्र नहीं किया, लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना है कि उनका असली नाम फैसल खान हैं।
कैश कांड: जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की तैयारी, मॉनसून सत्र में सरकार ला सकती है प्रस्ताव