धनबाद: बीसीसीएल के कुसुंडा कोलियरी साइडिंग में अपराधियों ने तंबाकू नहीं देने पर ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गोली मार दी है। ड्राइवर को चार गोली और खलासी को दो गोली मारी गई है जिसे जोड़ाफाटक रोड़ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रांची में होटल के मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती
बिहार के बक्सर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर और खलासी कोयला लेने धनबाद आये थे। इसी दौरान केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पेट्रोल पंप के पास कोयला लोडिंग करने जाने से पहले ट्रक जब खड़ा था तीन लोग ट्रक के पास आये और तंबाकू मांगा। ट्रक ड्राइवर और खलासी ने जब खैनी नहीं होने की बात कही तो उससे गाली गलौच करने लगे और फायरिंग कर दी।
खूंटी में अपराधियों का तांडवः दो शोरूम में की फायरिंग, बाल-बाल बचे सुरक्षा गार्ड
अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में चार गोली ट्रक के ड्राइवर उमा शंकर सिंह और दो गोली ट्रक के खलासी नीतीश कुमार सिंह को जाकर लगी। दोनों को घायल अवस्था में SNMMCH में भर्ती कराया गया है। ही केंदुआडीह थाना प्रभारी वकार हुसैन ने कहा ड्राइवर व खलासी को गोली मारी गई है।इलाज के लिये भर्ती करा दिए है।दोनों की स्थिति ठीक है।अपराधियों को जल्द पकड़ लेंगे।