खूंटी: रविवार देर रात खूंटी में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। खूंटी के दो शोरूम में अपराधियों ने फायरिंग की जिसमें सुरक्षा गार्ड बाल बाल बच गए। गोलीकारी की ये घटना खूंटी थाना क्षेत्र के गायत्री नगर की है।
झारखंड में बादल छंटने के आसार, कल 4 डिग्री तक गिरेगा पारा
माना जा रहा है कि अपराधियों ने फायरिंग की घटना को दहशत फैलाने के लिए अंजाम दिया है। इस फायरिंग में एक शोरूम के बाहर लगा शीशा टूट गया है। अपराधियों ने टायर शोरूम और कार सर्विसिंग व एसेसरीज के शोरूम में फायरिंग की। फायरिंग के दौरान तैनात सिक्योरिटी गार्ड परमेश्वर मुंडा बाल-बाल बच गये। उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। फायरिंग के कारण शोरूम का कांच का दरवाजा टूटकर गिर गया. यहां अपराधियों ने एक- एक कर तीन राउंड फायरिंग की।