रांची: राजधानी रांची में होटल के मैनेजर को अपराधियों ने गोली मारी है। पंडरा इलाके के पिस्का क्षेत्र में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। रक्षा राज्यमंत्री और सांसद संजय सेठ के घर के पास अपराधियों ने फायरिंग कर सुमित कुमार को गोली मारी है। घायल अवस्था में होटल मैनेजर सुमित कुमार को मेडिकाअस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुमित ICICI बैक में पैसा जमा कराने जा रहे थे उसी दौरान अपराधियों ने उन्हे गोली मार दी। इस दौरान अपराधियों ने उनसे 13 लाख रुपये भी लूट लिये।
खूंटी में अपराधियों का तांडवः दो शोरूम में की फायरिंग, बाल-बाल बचे सुरक्षा गार्ड
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सुमित को टारगेट करके गोली मारी है और वहां से फरार वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सुमित कुमार चर्चित कोराबारी कमल भूषण का किरायेदार है। पिछले साल अपराधियों ने कमल भूषण की हत्या कर दी थी। कमल भूषण रांची के बड़े कारोबारियों में एक थे। कमल भूषण के किरायेदार पर हुए जानलेवा हमले की पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।