बोकारोः बीएसएल में विस्थापितों के नियोजन और लाठीचार्ज में मारे गये मृतक के परिजनों के मुद्दे को लेकर बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के साथ बोकारो विधायक श्वेता सिंह और डुमरी विधायक जयराम महतो की बातचीत विफल हो गई है। शुक्रवार शाम को डीसी ऑफिर में बैठक के बाद बाहर निकले दोनों विधायकों ने कहा कि जब तक अप्रेंटिस संघ की मांगों को नहीं माना जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि श्वेता सिंह ने कहा कि उनकी लड़ाई बीएसएल प्रबंधन से है यहां कामकाज ठप रहेगा, हम बोकारो के आम लोगों को परेशान करने के पक्ष में नहीं है इसलिए हमारा आंदोलन बीएसएल के अंदर चलेगा बोकारो बंद नहीं होगा। जयराम महतो का बिना नाम लिये उन्होने कहा कि लोग दूसरे के बहकावे में नहीं आये। पिछले दो दिनों में जयराम और श्वेता सिंह के बीच इस मामले को लेकर दो बार टकराव हो चुका है।
कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि एक बार फिर से पूर्व की तरह टालमटोल करने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन हम लोगों ने इसे नहीं माना है। एक मुश्त 1500 अप्रेंटिस को बोकारो स्टील नियोजन दे यह हमारी पहली मांग है और मृतक के परिजनों को मुआवजा और नियोजन मिले।वहीं डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि वार्ता काफी देर तक चली इस कारण डीसी ने फिर से अधिकारियों से बात कर वार्ता को आगे बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य विस्थापित तो को न्याय दिलाना है आंदोलन अभी जारी रहेगा।
इससे पहले बीएसएल प्रबंधन और बोकारो डीसी के बीच बातचीत में इन बिंदुओं पर सहमति बनी थी।
बोकारो बंद के दौरान उपद्रव, तेनु नहर को दो जगह काटा, जिले में होगा जलसंकट, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी
– ट्रेनिंग पूरा कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को बीएसएल प्रबंधन 21 दिनों में पद सृजित कर तीन माह के अंदर उन्हें नियुक्ति देगा। वहीं, प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
– वहीं,मृतक के परिजनों को (रु.) 20 लाख रमुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नियोजन देना बीएसएल प्रबंधन ने किया स्विकार।
– साथ ही, बीएसएल प्रबंधन घायलों को बीजीएच में मुफ्त उपचार एवं (रु.) 10,000/- मुआवजा देने को राजी।
वहीं, अन्य मांगों के लिए बीएसएल विस्थापितों के साथ प्रति माह 15 तारीख को जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता की उपस्थिति में बैठक कर अनुश्रवण करेंगे।
उपरोक्त सभी बातों को लेकर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास को प्रत्येक माह अनुश्रवण कर अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है।