कोडरमाः विधानसभा चुनाव में बतौर राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के नामांकन को लेकर संशय खत्म हो गया है। स्क्रुटनी के बाद सुभाष यादव का नामांकन चार सेट में एक्सेप्ट कर लिया गया है। अब कोडरमा विधानसभा के लिए बतौर राजद प्रत्याशी सुभाष यादव की उम्मीदवारी तय हो गई है। बता दें कि पटना हाईकोर्ट से पेरोल मिलने पर 24 अक्टूबर को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष सुभाष यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। इसके बाद उनके पैरोल का आदेश वापस लिए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसे लेकर सुभाष यादव के नॉमिनेशन पर संशय बरकरार था।
सुभाष यादव का नामांकन मंजूर
स्क्रूटनी के बाद कोडरमा विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव की उम्मीदवारी तय होने पर कोडरमा में पार्टी महासचिव भोला यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी और कहा कि न्यायालय के आदेश पर ही सुभाष यादव ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन कोर्ट के आदेश को लेकर लोगों ने संशय और भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी, जो स्क्रूटनी के बाद खत्म हो गया है ।
कोडरमा में आरजेडी की दावेदारी मज़बूत
अब कोडरमा विधानसभा से सुभाष यादव बतौर राजद प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सुभाष यादव के जेल में बंद होने के कारण कोडरमा के एक-एक कार्यकर्ता उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और पार्टी के स्टार प्रचारक भी कोडरमा पहुंचकर उनके पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कोडरमा विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव की जीत का दवा किया।