डेस्कः बिहार के भोजपुर जिले में लाइब्रेरी में पढ़ने गई छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने वारदात के बाद छात्रा को दवा का ओवरडोज देकर जान ले ली। मृतक के परिवार वालों ने लोकलाज के कारण बिना पोस्टमार्टम किये ही छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया।
तेज प्रताप और अनुष्का यादव प्रकरणः किसी भी बेटी के साथ अन्याय ना हो- बोले चिराग पासवान
पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा के साथ गैंगरेप की ये घटना 22 मई की है जब वो हसनबाजार थाना क्षेत्र स्थित लाइब्रेरी में पढ़ाई करने गई थी। उस दिन लाइब्रेरी के दूसरी मंजिल पर स्थित कमरें में तीन दोस्तों ने मिलकर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना की सूचना मिलने ही परिवार के लोग लाइब्रेरी पहुंचे तो देखा कि छात्रा अचेत अवस्था में पड़ी है और उसके कपड़े भी छिन्न-भिन्न हालत में है।
मरीन ड्राइव पर गर्लफ्रेंड और पूर्व प्रेमी में हुआ झगड़ा, निकाल ली पिस्टल, सामने आई वीडियो की सच्चाई
आनन-फानन में छात्रा को उठाकर एक मेडिकल दुकान में ले जाया गया, जहां दुकानदार ने फौरन उसे पीरो अस्पताल ले जाने की सलाह दी। अस्पताल ले जाते समय ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों ने लोकलाज की वजह से पुलिस को बिना सूचना दिये शव का दाह-संस्कार कर दिया। पुलिस की शुरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपियों ने दुष्कर्म के दौरान छात्रा को धोखे से यौनवर्धक दवा खिलाई। जब वो अचेत अवस्था में मिली थी तो उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। दवा का डोज उसकी मौत का कारण हो सकता है इसकी संभावना जताई जा रही है।
पलामू में बारात गाड़ी और डीजे वाहन में भीषण टक्कर, 4 की मौके पर हुई मौत, 10 लोग घायल
मृत छात्रा के बड़े भाई ने संबंधित थाने में लाइब्रेरी संचालक समेत उसके अन्य साथियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें सामूहिक दुष्कर्म के बाद दवा का हैवीडोज देकर हत्या किये जाने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं मृत छात्रा की छोटी बहन ने बताया कि मेरी बड़ी दीदी रोज की तरह 22 मई को घर का सारा काम निपटाकर मैदान में प्रैक्टिस करने चली गई थी। वह पुलिस में नौकरी के लिए तैयारी कर रही थी। इसके बाद वो पढ़ने के लिए लाइब्रेरी चली गई थी। वहां हैवानों ने उसके साथ गलत काम किया। घटना की सूचना मिलने के बाद जब हम और भइया वहां पहुंचे तो देखा कि दूसरे फ्लोर की सीढ़ी के किनारे मेरी बहन बेसुध हालत में पड़ी हई है और उसके कपड़े भी फटे हुए थे। इसके बाद हम लोग उसको इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर जा ही रहे थे कि उसकी मौत हो गई।
.. जब शशि थरुर से एक लड़की ने पूछ लिया लुक और नॉलेज का राज ! कांग्रेस सांसद के जवाब से दंग रह गए लोग
इस घटना के संबंध में भोजपुर एसपी राज के अनुसार पकड़ा गया डीसी यादव हसन बाजार थाना के कातर गांव का निवासी है। गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में दुष्कर्म को लेकर अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही कांड में संलिप्त अपने दो और साथियों कातर गांव के विकास यादव एवं बबलू यादव का नाम बताया है।उनकी भी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा लाइब्रेरी संचालक की भूमिका को लेकर जांच चल रही है।