डेस्कः अरुणाचल प्रदेश के प्रसिद्ध संगीतकार कोन वाई सोन के खिलाफ प्रदेश की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रदेश की राजधानी ईटानगर में सोन ने अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान सार्वजनिक रूप से स्टेज पर एक मुर्गे को काटा और फिर उसके खून को निचोड़ते हुए पी लिया। इसको लेकर जब शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो उन्होंने मामला दर्ज कर लिया।
म्यूजिशियन कोन वाई सोन अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के सेप्पा के रहने वाले हैं और अपने गानों के चलते वह प्रदेश में काफी प्रसिद्ध है। सोन खुद ही गाने लिखते हैं और उनका संगीत भी खुद ही तैयार करते हैं। स्थानीय भाषा के गायक सोन की अरुणाचल प्रदेश के युवाओं के बीच में अच्छी फैन फॉलोइंग है।
मां का दूध पिया है तो सामने आ जाओ; JMM और भाजपा के बीच X पर छिड़ी जंग
27 अक्टूबर को अपने एक लाइव स्टेज शो के दौरान सोन ने स्टेज पर ही मुर्गे का गला काटा और उसको निचोड़ते हुए खून पीने लगे। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और जानवरों के खिलाफ क्रूरता की रोकथाम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
हालांकि सिंगर ने इस घटना को लेकर माफी मांगी है, सोन ने कहा कि स्टेज पर जो कुछ भी हुआ वह नहीं होना चाहिए था, अगर किसी को उससे ठेस पहुंची हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।
दिल का दौरा पड़ाने से बस ड्राइवर की मौत, कंडक्टर ने यूं बचाई यात्रियों की जान; VIDEO
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही, दुनिया भर में जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पशु संरक्षण संगठन पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा), भारत ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
पेटा इंडिया ने एफआईआर दर्ज करवाने के बाद मांग भी की कि सिंगर सोन की मानसिक जांच की जानी चाहिए, क्योंकि जानवरों के साथ दुर्व्यवहार एक गहरी मनोवैज्ञानिक गड़बड़ी का संकेत देता है। जानवरों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली संस्था पेटा ने इससे पहले भी भारत सरकार को प्रस्ताव लिखकर भेजा था। इस प्रस्ताव में जानवरों के प्रति क्रूरता के लिए दंड बढ़ाने के और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई थी।
रेप में नाकाम दरिंदे ने 15 साल की लड़की को चाकू से गोदा, पेट, पीठ सहित 11 जगह वार