पटनाः कोडरमा से आरजेडी के प्रत्याशी सुभाष यादव को ज़मानत मिल गई है। कोडरमा के राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत। सुभाष यादव ईडी के एक मामले में पटना के बेऊर जेल में बंद है। उन्होंने जेल से ही पुलिस हिरासत में कोडरमा आकर नामांकन दाखिल किया था।
जेल में बंद कोडरमा विधानसभा के आरजेडी प्रत्याशी सुभाष यादव को चुनाव लड़ने के लिए अदालत से बड़ी राहत मिली। सुभाष यादव ने सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को चुनाव में प्रचार करने के लिए मिली छूट के आधार पर जमानत की अपील की थी।
इससे पहले सुभाष यादव ने हाई कोर्ट से चुनाव लड़ने की छूट की मांग की थी, जिसे हाईकोर्ट ने नकार दिया था। हालांकि नामांकन के लिए हाई कोर्ट पटना ने 3 दिन का पैरोल दिया था।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत, दीपांकर दत्त और उज्ज्वल भुईयां की बेंच ने याचिकाकर्ता सुभाष यादव की मांग से सहमति जताई है।
दूसरी तरफ ईडी की ओर से एडिशनल सॉलीसेटर जनरल ने सुभाष यादव की याचिका का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इस तरह से किसी आरोपी को जमानत देना गलत उदाहरण बनेगा।इस पर जजों के बेंच ने कहा कि चुनाव हर दिन नहीं होते। जिस पर ईडी की ओर से कोर्ट में जवाब देने के लिए समय देने की मांग की गई।
इससे पहले 9 मार्च को ईडी ने सुभाष यादव को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे सुभाष यादव को नामांकन दाखिल करने के लिए पटना हाई कोर्ट से तीन दिनों का पैरोल मिला था।