रांची: खेलगांव इलाके में बिरसा मुंडा कारागार में ड्यूटी पर जा रहे सेना के एक रिटार्यड जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई । बाइक पर आर्मी के दो जवान जा रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार में आती कार ने टक्कर मार दी जिसकी वजह गिर पड़े । मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान एक जवान की मौत गई है। दोनों जवान नामकुम के रहने वाले हैं ।
गौरतलब है कि खेल गांव स्टेडियम के आस-पास अक्सर सड़क हादसे होते हैं इससे पहले भी एक महिला पुलिस को बेकाबू वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी ।
