डेस्क: उत्तरप्रदेशक के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान के घर गुरूवार सुबह सुबह बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। भारी पुलिस बल के साथ सांसद के घर बिजली विभाग की टीम पहुंची। आवास में घुसकर बिजली की जांच पड़ताल शुरू की और हाल ही में उनके घर लगाये गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग को खंगाला।
मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटे फटे कपड़े पहनकर नहीं आये, ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने जारी दिशा निर्देश
सांसद के घर लगे दो बिजली के मीटर में टेंपरिंग के सबूत मिलने के बाद बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। बीतें दिनों सांसद के घर बिजली विभाग ने पुराने मीटर को हटाया था, उनको सील किया था और लैब में जांच के लिए भेजा था। सांसद के घर बिजली बिल में साल का रीडिंग जीरो था।
RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई के ठिकानों पर रेड, हथियार, नोट गिनने की मशीन और कैश से हड़कंप
सपा सांसद के वकील कासिम जलाल की मानें तो सांसद के घर में 10 किलोवाट का सोलर पैनल और 5 किलोवाट का जनरेटर लगा है। घर में दो एयर कंडीशनर, आधा दर्जन पंखे, एक फ्रिज और लाइटें भी हैं। घर में केवल चार लोग ही रहने वाले हैं। बिजली कनेक्शन का न्यूनतम फिक्सक्ड चार्ज नियमानुसार जमा किया जा रहा है।