पश्चिमी सिंहभूम: चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लादुराबासा में ट्रिपल मर्डर (tripal muder) से सनसनी फैल गई है। शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी।
क्यों की हत्या
बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लादुराबासा गांव गुरूचरण पाड़िया नाम के शख्स ने अपनी पत्नी से हुई मामूली कहासुनी के बाद पत्नी और दो बच्चों की हथियार से काटकर हत्या कर दी। मृतकों में आरोपी की पत्नी जानो बुड़ीउली, उसकी पांच साल की बेटी रेणुका पांडेया और एक साल की बेटी सुमी पांडेया शामिल है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।