पलामू : गुरूवार को चीनी कारोबारी शुभम गुप्ता की दिननहाड़े हत्या के विरोध में कारोबारियों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। व्यापारियों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरिहरगंज और छतरपुर के बाजार को बंद कर दिया है। व्यावसायियों के सुरक्षा की मांग को लेकर दुकाने बंद है।
गुरूवार को चीनी कारोबारी शंकर गुप्ता के बेटे शुभम की बाइक सवार तीन अपराधियों ने कार के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना था कि अपराधी गोली मारने के बाद जपला की ओर भागे थे। हत्या के विरोध में गुरूवार को भी छतरपुर-जपला रोड़ को व्यावसायियों जाम कर दिया था। सड़क पर आग जलाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई थी। सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे व्यसायियों का आरोप है कि कभी व्यवसायी, कभी नेता को अपराधी निशाना बना रहे है और पुलिस प्रशासन सुरक्षा का माहौल बनाने में कामयाब नहीं हुई हो रही है।
शुभम गुप्ता की हत्या को लेकर हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने कहा है कि जिस तरह से अपराध बढ़ा है उससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है। शुभम गुप्ता की हत्या को लेकर वो काफी दुखी है , पुलिस प्रशासन शुभम के हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़े ताकि कानून के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे। उन्होने कहा कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो राज्यपाल से मिलकर पूरी घटना की जानकारी देंगे और राज्य मुख्यालय में हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन करेंगे।