दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति भवन में एक रहस्यम जानवर देखा गया। शपथग्रहण के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देखा गया कि शपथग्रहण के दौरान राष्ट्रपति भवन में एक जानवर चहलकदमी कर रहा है। वीडियो में देखा गया कि जब मंत्री शपथ ले रहे थे तो एक जानवर पीछे टहल रहा है।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में एक जानवर का दिखना रहस्य बन गया है
राष्ट्रपति भवन की ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है#OathTakingCeremoney #RashtrapatiBhawan #NarendraModi #OathTakingCeremoney #Trending #India #AllEyesOnReasi #मोदी_मंत्रिमंडल #ModiCabinet pic.twitter.com/5qbeawcw3e
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 10, 2024
कैमरे में कैद हुए जानवर के चहलकदमी के वीडियो से चर्चा का बाजार गर्म हो गया। वीडियो देखकर लोग हैरान हो रहे है। कुछ लोग इस चानवर को तेंदुआ कह रहे है तो कोई इसे बिल्ली कह रहा है जो परछाई की वजह से इतना बड़ा देखने में लग रहा है। राष्ट्रपति भवन में 330 एकड़ भूमि पर जैव विविधता का संगम देखने को मिलता है। जानवर की इस चहलकदमी पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Heat Wave: बिहार में अगले चार दिन और सतायेगी गर्मी, मौसम विभाग ने घर से नहीं निकलने को लेकर जारी किया अलर्ट
कई बार दिखा रहस्मय जानवर
जानवर के इस चहलकदमी का दो वीडियो चर्चा में है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अल्मोड़ा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए अजय टम्टा शपथ लेते दिखाई दे रहे हैं। इसमें कुछ सेकेंड के लिए एक जानवर को मंच के पीछे चहलकदमी करते देखा जा सकता है।जानवर की चहलकदमी उस वक्त भी कैमरे में कैद हुई, जब बीजेपी सांसद दुर्गा दास शपथ ले रहे थे ।शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद जब लोगों की नजर इस जानवर पड़ी तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा होने लगी।
दिल्ली पुलिस ने मामले पर जारी किया बयान
कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हैंडल कल राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान कैद की गई एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह एक जंगली जानवर है। ये तथ्य सत्य नहीं हैं, कैमरे में कैद हुआ जानवर एक आम घरेलू बिल्ली है। कृपया ऐसी झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें: दिल्ली पुलिस