रांची: राजधानी में सेक्स रैकेट का धंधा बहुत बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है। राजधानी में पुलिस इस रैकेट को तोड़ने में लगी हुई है। लगातार इसको लेकर छापेमारी की जा रही है। रांची के स्टेशन रोड़ स्थित रॉयल रेसीडेंसी होटल में सेक्स रैकेट की सूचना पर सिटी एसपी राजकुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई है।
तेजस्वी-लालू नहीं रूपौली में जीत के लिए बीमा भारती को पप्पू यादव पर भरोसा, पूर्णिया सांसद से मुलाकात कर मांगी मदद
होटल रॉयल रेसीडेंसी में हुई छापेमारी में एक दर्जन लड़कियों को पुलिस ने बरामद किया है। जो अवैध ऑनलाइन और ऑफ लाइन तरीके से देह व्यापार का धंधा कर रही थी। होटल मालिक प्रिंस और मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
लड़कियों को रखने के लिए विशेष कमरा भी होटल में बनवाया गया था ।पुलिस जब होटल में छापेमारी के लिए पहुंची तो होटल के कोने-कोने से लड़कियां निकाल कर भागने लगीं लेकिन पुलिस ने सभी को दबोच लिया। इनमें से ज्यादातर लड़कियां पश्चिम बंगाल की बताया जा रही हैं।पुलिस को इनके मोबाइल से कैश के लेने देने को जानकारी मिली है, वहीं पूछताछ में ये लड़कियां लगातार अपना बयान बदलती नजर आईं, जिसके बाद सभी को डिटेन किया गया है। पुलिस के द्वारा लड़कियों को पूछताछ के लिए महिला थाना ले जाया गया है।