गढ़वाः खरौंधी थाना क्षेत्र के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय सुंडी में शिक्षक नगीना राम गांव की ही एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को बंधक बना लिया और खूब हंगाम मचाया। शिक्षक को छुड़ाने गई पुलिस को भी काफी मशक्त करनी पड़ी।
पत्नी की हत्या की, शव के टुकड़े किए, फिर सूटकेस में भर दिया… सास-ससुर को फोन कर बोला- तुम्हारी बेटी को मार दिया
शिक्षक नगीना राम गांव की महिला के साथ एक घर में आपत्तिजनक स्थिति में था। गांव के लोगों ने उसे कमरें में महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाये जाने के बाद बंधक बनाया। हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक न सुनी। थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने पुलिस बल के साथ शिक्षक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। थाने ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वैन को रास्ते में रोक दिया और खूब हंगामा किया। ग्रामीणों ने भवनाथपुर-खरौंधी रोड़ को भी जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शिक्षक को ग्रामीणों के हवाले कर दिया।
यौन शोषण के आरोप में NTPC के सीनियर मैनेजर गिरफ्तार, रांची की महिला ने दर्ज कराया था केस
ग्रामीणों का कहना था कि शिक्षक ने जिस तरह की हरकत की है उसका फैसला गांव में ही होगा। भारी संख्या में महिलाएं शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सड़क पर उतर आई। भारी हंगामे के बीच पुलिस शिक्षक को थाने ले जाने में सफल हो गई।
रांची में सरेआम कारोबारी पर चाकू से जानलेवा हमला, अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम, BJP ने कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल
जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि एक शिक्षक को एक महिला के घर में आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पाया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को बंधक बना लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि पुलिस पहले ही पहुंच गई और तत्परता दिखाते हुए उसे थाने ले गई। इससे पहले भी जब इस शिक्षक को पकड़ा गया था तो पंचायत भी हुई थी।