रांची : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को जामताड़ा जिले के वीरग्राम-बरबेंदिया फोर लेन पुल का शिलान्यास कर रहे है। इस कार्यक्रम को लेकर अखबारों में छपे विज्ञापन में अपना नाम नहीं लिखा देखकर जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी नाराज हो गए है और गठबंधन धर्म पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को टैग करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इरफान ने लिखा है कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जी मै आपका सम्मान करता हूं, लेकिन जिस प्रकार बीरबिंदिया पुल के शिलान्यास कार्यक्रम के सभी अखबार में मेरा नाम नहीं दिया गया है और जानबूझकर मुझे अपमानित किया गया है, इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करूंगा। सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकता। हमारे क्षेत्र का योजना है और हमारा नाम ही नहीं है। अखबार देखकर खुद ही आकलन कर ले, क्या महागठबंधन धर्म का यही पालन हो रहा है ??
रविवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का जामताड़ा और गिरिडीह में योजनाओं के शिलान्यास का कार्यक्रम है। इसको लेकर छपे जामताड़ा वाले विज्ञापन में मुख्यमंत्री के अलावा, राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, मंत्री आलमगीर आलग, मंत्री सत्यानंद भोक्ता और मंत्री बसंत सोरेन का नाम है वही गिरिडीह वाले विज्ञापन में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री बसंत सोरेन, मंत्री बेबी देवी, मंत्री हफीजुल हसन, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का नाम है। इरफान ने उसी आधार पर सवाल उठाए है, उनका कहना है कि गिरिडीह वाले विज्ञापन में तो जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू का नाम है लेकिन जामताड़ा वाले विज्ञापन में इरफान अंसारी का नाम नहीं है।