रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वांकाक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं है। मुख्यमंत्री खुद इस पूरी योजना की मॉनिटरिंग कर रहे है। योजना के आवेदन की रफ्तार को लेकर मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर नाराजगी प्रकट करते हुए लिखा है कि कई जिलों में योजना के आवेदन की संख्या संतोषजन की नहीं है जो स्वीकार्य नहीं है।
इस योजना को लागू कराने को लेकर आ रही दिक्कतों को मुख्यमंत्री ने बहुत गंभीरता से लिया है इसलिए बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में योजना को लेकर बदलाव को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की प्रक्रिया बिलकुल सरल कर दी गई है
👉🏾 आज शाम 5 बजे तक पूरे राज्य में – 6 लाख 92 हज़ार बहनों का आवेदन जमा हो चुका है – जिसकी आज रात्रि तक 9 लाख पहुँच जाने की उम्मीद है।
👉🏾👉🏾 JMMSY की कैम्प 15 अगस्त तक चलेगी – एवं इसके बाद भी प्रज्ञा केंद्रों में दिसंबर माह तक आवेदन जमा होंगे।
👉🏾👉🏾👉🏾 ज़रूरी दस्तावेज
✅ एक पासपोर्ट साईज फोटो।
✅ आधार कार्ड की छायाप्रति।
✅ बैंक पासबुक की छायाप्रति।
✅ राशन कार्ड की छायाप्रति
✅✅ अब आवेदन ऑफलाइन भी जमा हो रहे हैं। ✅✅