सारण: इस वक्त की बड़ी खबर सारण लोकसभा क्षेत्र से आ रही है, जहां चुनावी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो व्यक्ति घायल हो गए है।घटना के बाद तनाव पैदा हो गया है और सारण में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।पुलिस ने अबतक इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
Jayant Sinha के बाद Raj Sinha को BJP ने जारी किया नोटिस, धनबाद में बीजेपी उम्मीदवार ढुलू महतो के खिलाफ प्रचार का आरोप
विवाद की शुरूआत सोमवार शाम वोटिंग खत्म होने के बाद हुआ शुरू हुआ था जब आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य वोटिंग खत्म होने के बाद छपरा शहर के बूथ पर पहुंची थी और जमकर बवाल हुआ था। सोमवार को बूथ संख्या 118 पर रोहिणी के पहुंचने के बाद आरजेडी और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़ गये थे। मंगलवार सुबह इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और शहर के भिखारी ठाकुर चौक पर जमकर हंगामा हुआ। दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें तीन लोगों को गोली लगी। एक व्यक्ति की इस गोलीबारी में मौत हो गई जबकि दो घायल हो गये। इस घटना पर सारण एसपी गौरव मंगला ने कहा कि कल आरजेडी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था । उसी प्रतिक्रिया में आज कुछ लोगों ने गोलीबारी की । तीन लोगो को गोली लगी है, जिसमें एक की मौत हो गई है, दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिन लोगों ने ये घटना भड़काई थी। उनके ऊपर कार्रवाई की गई है।
रोहिणी आचार्य की मौजूदगी में हुआ था विवाद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालू प्रसाद यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से RJD की चुनाव उम्मीदवार बीते दिन छपरा के बूथ नंबर 118 पर आई थीं। आरोप हैं कि रोहिणी ने इस दौरान वोटरों से दुर्व्यवहार किया। इससे विरोधी गुट के लोग भड़क गए। रोहिणी के समर्थकों ने पलटवार किया तो वे आपस में भिड़ गए।
हालांकि विवाद बढ़ता देखकर रोहिणी आचार्य वापस चली गई थीं, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। देर शाम हुई झड़प के बाद आज सुबह फिर दोनों गुटों के लोग चौक पर जुटे। यहां पहले जुबानी जंग हुई। उसके बाद दोनों गुटों में मारपीट हुई। मारपीट के बीच एक शख्स ने गालियां चलानी शुरू कर दी। इसी फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई।
छपरा फायरिंग मामले पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “…लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। ये शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वो स्थिति को नियंत्रण में करें और चिन्हित करें कि कौन से लोग लोकतंत्र का गला घोटना चाहते हैं… पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है? जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए… जनता की अदालत में INDIA गठबंधन, राष्ट्रीय जनता दल और हमारे महागठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं… जनता वोट की चोट से सबक सिखाने का काम कर रही है… “