डेस्क: शुक्रवार देर रात दो रेल हादसे हुए। पहला हादसा कानपुर में हुआ, जहां साबरमती एक्सप्रेस के 12 डब्बे पटरी से उतर गए। दूसरा हादसा सिलीगुड़ी में हुई जहां ईंधन ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
69 हजार शिक्षकों की भर्ती का लिस्ट रद्द, हाईकोर्ट ने फिर से परिणाम जारी करने का दिया आदेश
इस रेल हादसे में किसी जान माल की क्षति होने की सूचना नहीं मिली है। ड्राइवर के अनुसार हादसा प्रथम दृष्टया बोल्डर के इंजन से टकराने के कारण हुआ।क्योंकि जैसे ही बोल्डर इंजन से टकराया, वैसे ही इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से मुड़ गया।वहीं, दूसरा हादसा सिलीगुड़ी में हुआ, जहां ईंधन ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
राजेश ठाकुर को कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया गया केशव कमलेश को मिला झारखंड की कमान
वहीं, दूसरा हादसा देर रात सिलीगुड़ी – रंगापानी इलाके में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी ईंधन ले जा रही थी. इससे पहले भी रंगापानी में 15 दिन पहले एक और मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी।