रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के छत्तरमांडू स्थित टंगरा टोला में शुक्रवार की रात लगभग 9.00 बजे एक महिला की शिकायत पर जांच करने पहुंचे रामगढ़ थाना के दारोगा बीरबल हेम्ब्रम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से एसआई की जमकर पिटाई की। पिटाई के दौरान पुलिस गश्ती वाहन पर एसआई के साथ पहुंचे चार-पांच सिपाही वहां से जान बचाकर भाग निकले। ग्रामीणों की पिटाई से घायल एसआई बीरबल हेम्ब्रम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि दारोगा को अंदरूनी चोटें आई है। बता दें कि एक महिला की शिकायत पर जांच करने एसआई बीरबल हेम्ब्रम छत्तरमांडू स्थित टंगरा टोला पहुंंचे थे। जहां उपरोक्त घटना हुई। मामले में स्थानीय पुलिस एक ग्रामीण को हिरासत में लिया है।
दरअसल, रामगढ़ थाना क्षेत्र की एक महिला के शिकायत पर रामगढ़ थाना के एसआई बीरबल हेम्ब्रम गश्ती दल के साथ जांच करने पहुंचे थे। महिला ने आवेदन देकर कुछ युवकों पर अश्लील वीडियो-फोटो वायरल करने की शिकायत की थी। पीड़िता ने बताया कि बिहार के जहानाबाद मकदुमपुर का रहने वाला सोनू कुमार उसका फोटो और वीडियो को एडिट करके न्यूड फोटो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सोनू ने उसका एडिटेड फोटो महिला की लोहदरगा में रहने वाली रिश्तेदार को दे दिया, उसने यह फोटो महिला के घर वालों को भेज दिया और देखते ही देखते यह फोटो वायरल हो गया।
इसके बाद गांव की पंचायत बैठी जिसमें महिला को चरित्रहीन कहते हुए उसे बाल काटकर चप्पल की माला पहनाकर घुमाने की बात हुई। इस विरोध करते हुए महिला ने एक हफ्ते का समय लिया कि वो आरोपी सोनू कुमार को यहां लेकर आएगी। इसके बाद सोनू ने महिला का फोन उठाना बंद कर दिया। अपने साथ अनहोनी की आशंका के बाद महिला ने रामगढ़ थाने में शिकायत की, जिसकी जांच के लिए पुलिस टीम पहुंची थी।