डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को कब्जा करने के बाद रविवार को ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का एलान कर दिया। इससे पहले वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली ने सन्यास का एलान कर दिया था। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी।
15 साल के टी-20 करियर के बाद जडेजा ने इस फार्मेट को अलविदा कह दिया। जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को पहला इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जिसमें चार ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था और बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंद में महज 5 रन बनाये थे। जडेजा ने आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला. इस मुकाबले में जडेजा ने बल्ले से 2 रन बनाए ।जबकि गेंदबाजी में भी 12 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। यानी उनका डेब्यू और आखिरी मैच लगभग एकजैसा ही रहा है।