गिरिडीह: सोमवार को झारखंड के गिरिडीह जिले के पंडरी इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब स्विफ्ट डिजायर और बोलेरो गाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में मारे गए तीन लोगों में दो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के निवासी थे – 60 वर्षीय कैलाश सिंह और 60 वर्षीय सुरेंद्र सिंह। इनके साथ बोकारो निवासी 45 वर्षीय राजीव रंजन सिन्हा की भी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही ताराटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। हादसे के बारे में पता चलते ही मृतकों के परिजन और करीबी सदर अस्पताल में इकट्ठा हो गए। मृतक राजीव रंजन सिन्हा के रिश्तेदार बंटी बरदियार और विक्की बरदियार भी वहां पहुंचे।
राजीव रंजन सिन्हा के भतीजे विक्की बरदियार ने बताया कि राजीव रंजन सिन्हा, कैलाश सिंह और सुरेंद्र सिंह के साथ धनबाद से देवघर जा रहे थे। उनकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी गिरिडीह होते हुए देवघर की ओर जा रही थी। तभी पंडरी के पास धनबाद से आ रही बोलेरो गाड़ी से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में सवार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।