पटना : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से आ रही है , जहां विधानपरिषद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने आरजेडी विधानपार्षद रामबली सिंह की सदस्यता खत्म कर दी है। विधानपरिषद सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।रामबली सिंह की सदस्यता समाप्त होने से विप की उक्त सीट रिक्त हो गई है. बता दें, राजद विप सदस्य रहे रामबली सिंह ने लालू-तेजस्वी को अति पिछड़ा विरोधी बताया था।