पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मंगलवार को मुलाकात हुई। आठ महीने बाद हुई दोनों नेताओं की वन टू वन मुलाकात के बाद सियासी कयास लगाये जा रहे है।
हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से की मुलाकात, कल्पना सोरेन भी थी साथ
नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद सचिवालय से बाहर निकले तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने मुलाकात का मकसद पूछा तो उन्होने कहा कि जल्द आधिकारिक रूप से बता दिया जाएगा। लेकिन कहा जा रहा है कि सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर दोनों नेताओं में चर्चा हुई है।बताया जा रहा है कि खाली पदों को लेकर मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक की जिसमें तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे।