पटनाः अनुष्का यादव के साथ 12 सालों से संबंध होने की बात सामने आने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को परिवार और पार्टी दोनों से बाहर कर दिया। लालू यादव के फैसला सुनाने एक हफ्ते बार आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्धिकी ने तेजप्रताप को पार्टी से बाहर किये जाने का लेटर भी जारी कर दिया।
तेजप्रताप के साथ ‘अनुष्का यादव’ के बाद अब आया ‘निशु सिन्हा’ का नाम, BJP नेता ने दो-दो प्रेमिका होने का किया दावा
राजनीति में अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे तेजप्रताप यादव के समर्थन में अब आरजेडी के बक्सर से सांसद और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधारक सिंह आ गए है। सुधारक सिंह ने तेजप्रताप यादव का बचाव करते हुए कहा कि ये पूरे तौर पर मेरी निजी राय है, हिंदू समाज में दो-तीन शादियां होती रहती है। आज भी परंपरा मौजूद है, आप चिराग पासवान को ही देख लीजिये, वो भी दूसरी मां से जन्में है, ऐसी परिस्थितयां समाज में आम रही है। मै लालू जी से अपील करता हूं कि एक पिता के तौर पर उन्हे अपने बेटे के फैसले को स्वीकार करना चाहिए। यह किसी भी तरह से गुनाह के श्रेणी में नहीं आता।
मेरे प्यारे मम्मी-पापा.… परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप कहा- पार्टी में जयचंद्र जैसे लालची
मीडिया से बात करते हुए सुधारक सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से निजी मामला है. शादी करना गुनाह नहीं होता। राम मनोहर लोहिया के विचारों का हम लोग पालन करते हैं। उनकी सप्त क्रांति में साफ कहा गया है कि हर स्त्री-पुरुष के बीच सभी तरह के रिश्ते वैध माने जाते हैं, जब तक उसमें बलात्कार या धोखा शामिल न हो। अगर तेजप्रताप जी ने शादी की है, जिसकी घोषणा वो खुद करेंगे, तो इसमें कोई अनैतिकता नहीं है।