बिहारः बिहार चुनाव से पहले लालू यादव का परिवार चर्चा में है। अनुष्का यादव के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया। परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद अब तेज प्रताप यादव भावुक नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के लिए भावुक संदेश लिखा है।
250 लोगों ने रात में थाना पर कर दिया हमला, पुलिस वालों से मारपीट पर रांची में बवाल
एक्स पर तेज प्रताप यादव ने लिखा, ‘मेरे प्यारे मम्मी पापा.…मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सबकुछ हैं मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी- पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।’
मेरे प्यारे मम्मी पापा….
मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे…
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 31, 2025