पटना: पूर्णिया के रूपौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर टिकट मांगने मंगलवार को राबड़ी देवी के आवास पूर्व मंत्री और रूपौली से विधायक रही बीमा भारती पहुंची। उन्होने रूपौली सीट के लिए टिकट मांगा। बीमा भारती को आरजेडी ने पूर्णिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वो उस चुनाव में बुरी तरह हार गई।
बीमा भारती मंगलवार को लालू-तेजस्वी से मिलने पहुंची। मुलाकात के बाद उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज शाम तक सिंबल मिल जाएगा। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अंतर होता है। हम दूसरे दल से आये थे इसलिए समय नहीं मिला पाया। राजनीति में हार-जीत लगी रहती है। राजनीति करना थोड़े ही न छोड़ेंगे। परिवार में या तो हम चुनाव लड़ेगे या फिर हमारे पति अवधेश मंडल चुनाव लड़ेंगे। कही कोई दिक्कत नहीं है।
लालू यादव से मुलाकात के बाद जैसे ही बीमा भारती अपने पटना स्थित आवास पहुंची वहां पूर्णिया के मीरगंज थाना पुलिस वहां छापेमारी करने पहुंच गई। पूर्णिया पुलिस बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उसके बेटे को गिरफ्तार करने पहुंची थी। बीमा भारती ने इसको लेकर भारी विरोध जताया। पूर्व मंत्री के पति और बेटे को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। पुलिस उनको हत्या के मामले में सुपारी देने और आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार करने पहुंची थी।
बीमा भारती ने आरोप लगाया कि सरकार के आदेश पर पुलिस परेशान कर रही है। मेरे बेटे को झुठे मर्डर केस में फंसाया गया है। भवानीपुर में मर्डर हुआ तो मेरे पति सबसे पहले बाजार बंद कराने पहुंचे। मेरे पति अभी दस दिन हुआ है जेल से बाहर आये है, उन्हे फिर फंसाया जा रहा है। बेटा का अभी पढ़ने लिखने का उम्र है उसको भी फंसाया जा रहा है। बीमा भारती इन सब चीजों से डरने वाली नहीं है, हमको भी जेल भेज दे। पूर्णिया के एसपी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करें, अगर मेरा पति या बेटा दोषी है तो गिरफ्तार करें, अगर किसी का नाम लेने से ही उसे अरेस्ट किया जाएगा तो हम भी किसी का नाम दे सकते है। बिना अनुमति, बिना महिला पुलिस के मेरे घर पर छापेमारी की गई। ये मेरा घर है किसी अपराधी को पनाह देने वाला घर नहीं।