पटना : बिहार में सियासी असमंजस के बीच आरजेडी सांसद मनोज झा के बयान पर जेडीयू ने अपनी तल्ख टिप्पणी दी है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मनोज झा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब तो सूर्यास्त हो चुका है, सब कन्फ्यूजन दूर कर लें। नीतीश कुमार हमेशा फ्रंट फूट पर राजनीति करते है। पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार विरोधियों के टारगेट पर रहे है। सब कहते है कि अब तो नीतीश कुमार की पारी खत्म हुई, फिर भी वही मुख्यमंत्री रहते है।
मनोज झा ने मीडिया से बातचीत के दौरान जेडीयू को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार कन्फ्यूजन दूर करें जिसतरह के राजनीतिक अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है उनको सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। इसके जवाब में नीरज कुमार ने कहा कि कहां कन्फ्यूजन है कल भी तो कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे, अगर किसी तरह का कोई कन्फ्श्ूजन नजर आ रहा था तो पूछ लेना चाहिए था।
वही दूसरी ओर आरजेडी के सुर में सुर मिलाते हुए सहयोगी माले के विधायक महबूब आलम ने भी कहा है कि नीतीश जी स्पष्ट करें, करना क्या है! जनता भी भ्रम की स्थिति में है। मंत्री विजय चौधरी से बात हुई थी तो उन्होने कहा था सबकुछ ठीक है।
मनोज झा के बाद अब आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने भी कह दिया है कि सबकुछ स्पष्ट है, क्या समझने और जानने को बचा है। कल हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा था, लेकिन अभी तक समय नहीं मिला है। हमको विश्वास नहीं हो रहा है, नीतीश ऐसी गलती करेंगे। वह कितनी बार जाएंगे, वो इतिहास बनाना चाहते है, अंतिम निर्णय आने दीजिये। बीजेपी का चपरासी से लेकर नेता तक उनके लिए दरवाजा बंद कर दिया था, अब किस मुंह से वहां जाएंगे, वही बता पाएंगे।
RJD के अल्टीमेटम के बाद JDU के तेवर तल्ख, अब तो सूर्यास्त हो गया, कन्फ्यूजन दूर कर लें !, तेज हुई जुबानी जंग

Leave a Comment
Leave a Comment