चीन के एक 58 वर्षीय व्यक्ति के साथ सोते समय अजीबोगरीब घटना घटी। जब वह सो रहा था, तब एक कॉकरोच नाक के रास्ते उसकी श्वासनली में घुस गया और गले तक पहुंच गया। शख्स को सोते हुए लगा कि उसके नाक पर कुछ चीज रेंग रही है, जब तक वह उसे हटाता तब तक कॉकरोच शरीर में जा चुका था। युवक को रात में काफी खांसी भी आई, लेकिन जब उसे पता नहीं चला तो वह सो गया।
स्थानीय चीनी न्यूज आउटलेट के अनुसार, यह घटना चीन के हैनान प्रांत में स्थित हाइकोऊ की है। नाक के रास्ते गले तक कॉकरोच के पहुंचने के बाद शख्स के गले से अजीब तरह की बदबू आने लगी। पहले तो उसे इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब ब्रश और मुंह धुलने के बाद भी यह कुछ दिनों तक बदबू नहीं गई तो उसने डॉक्टर से सलाह लेने का सोचा। इस दौरान उसके मुंह से पीले रंग का थूक भी आने लगा। शख्स ईएनटी एक्सपर्ट के पास गया और उसे अपनी दिक्कत के बारे में बताया।
दो ट्रक के बीच में पिस गई कार; एक-एक कर पांच गाड़ियों की टक्कर में 2 की मौत
इसके बाद डॉक्टर ने शख्स की श्वासनली को भी चेक किया, लेकिन वहां कुछ भी अजीब नहीं दिखाई दिया। जब शख्स ने डॉक्टर को बताया कि उसे ज्यादा दिक्कत हो रही है तो फिर उसे एक और डॉक्टर लिन के पास भेजा गया। यहां पर उसके चेस्ट का सीटी स्कैन करवाया गया। इस रिपोर्ट में पता चला कि शख्स के दाएं निचले फेफड़े के लोब के पीछे के बेसल खंड में कुछ चीज फंसी हुई दिखाई दी।
इसके बाद डॉक्टर ने उसे एक और जांच के लिए कहा और उसकी ब्रोंकोस्कोपी करवाई गई। इस रिपोर्ट में पता चला कि वह चीज कुछ और नहीं, बल्कि कॉकरोच थी। डॉक्टर लिन ने कहा कि मैंने ब्रोंकोस्कोपी में पंखों वाली चीज देखी। काफी सारा कफ लिपटा हुआ था, जब उसे हटाया गया तो अंदर मरा हुआ कॉकरोच था। बाद में डॉक्टर ने उस कॉकरोच को बाहर निकाला और कुछ दिनों बाद शख्स पूरी तरह से रिकवर हो गया।
रांची के RIMS की लिफ्ट में महिला डॉक्टर से छेड़खानी, शोर मचाने पर पकड़ाया आरोपी