रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में 11 मार्च को याचिका पर आये फैसले को क्राउन-7, स्काईस्केप, टेन 11, स्काई डैन, शैक किचन के संचालकों ने राहत भर बताते हुए खुशी जाहिर की है। होली से पहले कोर्ट की ओर से मिली राहत ने उनकी खुशियां और बढ़ा दी है।
होली से पहले झारखंड के कई जिलों में चलेगी लू, चार राज्यों में हीट वेव को लेकर अलर्ट
चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की बैंच ने विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए रूफटॉप बार एंड रेस्टोरेंट पर चल रहे पीआईएल को क्लोज करने का फाइनल ऑडर पास किया है। साथ ही ऐसा करते हुए रांची नगर निगम के नगर आयुक्त को रूफटॉप बार और रेस्तरां के लिए अनुमोदित योजना पर जोर न देने की स्वतंत्रता प्रदान की है।
