रांची: प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे । 9 जून को आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में खास लोगों के साथ आम लोग भी शामिल हो रहे हैं। इसी के तहत राजधानी रांची के हटिया रेलवे डिवीजन में पदस्थापित लोको पायलट एएसपी तिर्की को भी आमंत्रित किया गया है।
पीएम मोदी से मिला सम्मान
एएसपी तिर्की ने पीएम मोदी का धन्यवाद व आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की इसी सोच की वजह से आज एक साधारण रेलवे स्टाफ देश के इतने बड़े कार्यक्रम में शामिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह अपने काम के प्रति हमेशा ईमानदार रहे हैं, और उनकी ईमानदारी और वफादारी को देखते हुए आज उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण पाकर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है।
लोको पायलट तिर्की को प्लेन से भेजा गया दिल्ली
लोको पायलट एएसपी तिर्की को मिले आमंत्रण को लेकर रांची के डीआरएम जसमीत बिंद्रा ने बताया कि जैसे ही उन्हें रेलवे बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई कि देश के दस लोको पायलट में हटिया हेड क्वार्टर के रांची रेलवे डिवीजन के एएसपी तिर्की को भी प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है, तो उनकी तरफ से तुरंत प्लेन के टिकट बुक कराकर उन्हें दिल्ली भेजने का इंतजाम किया गया।
वंदे भारत के पायलट हैं एएसपी तिर्की
पिछले 10 सालों में वंदे भारत ट्रेन रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और एएसपी तिर्की वंदे भारत ट्रेन के चालक हैं। वह वर्तमान में रांची से बनारस और रांची से हावड़ा जाने वाली ट्रेन के चालक हैं। इसके अलावा राजधानी जैसी ट्रेनों में भी वह लोको पायलट रह चुके हैं। डीआरएम जे बिंद्रा ने बताया कि एएसपी तिर्की हटिया हेडक्वार्टर के सबसे बेहतरीन ट्रेन चालकों में शुमार हैं। उनके ट्रेन चलाने की शैली और यात्रियों के साथ बेहतर व्यवहार ने उन्हें यह सम्मान दिलाया है।
पत्नी के साथ शपथ ग्रहण समारोग में गए दिल्ली
प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए एएसपी तिर्की के साथ उनकी पत्नी भी दिल्ली गईं। दिल्ली जाने से पहले उनकी पत्नी मैरी तिर्की ने कहा कि उनके पति दिन-रात काम करते हैं, लेकिन कभी भी उनकी मेहनत के लिए उन्हें अवार्ड नहीं मिला। लेकिन प्रधानमंत्री की तरफ से मिले सम्मान से वह आज काफी खुश हैं।
मोदी के शपथ ग्रहण में आठ हजार गेस्ट होंगे शामिल
बता दें कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में 9 जून को शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 8 हजार गेस्ट शामिल हो रहे हैं। देश-विदेश के गणमान्य लोगों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण मिला है। देश के दस लोको पायलट को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है, जिनमें से एक रांची रेलवे डिवीजन के एएसपी तिर्की भी हैं।