रांची: असम की राजधानी गुवाहाटी में तय हो रही है झारखंड विधानसभा चुनाव की राजनीति। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्व सरमा झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना रहे है। झारखंड में बीजेपी की चुनावी राजनीति हेमंता बिस्व सरमा के आसपास ही घूम रही है। वो असम ही नहीं झारखंड के राजनीति के भी केंद्र बने हुए है।
विधायक अमित यादव, जयप्रकाश वर्मा और पूर्व DSP नवनीत हेंब्रम आज BJP में होंगे शामिल
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही इंडिया गठबंधन की सरकार से सत्ता वापस लेने का पूरा दारोमदार हेमंता बिस्व सरमा के कंधे पर ही है। वो ही तय कर रहे है कि दूसरे दल से कौन नेता बीजेपी में शामिल होंगे और कौन नहीं। चंपाई सोरेन की बीजेपी में इंट्री हो या लोबिन हेम्ब्रम के तमाम विरोध के बाद पार्टी में शामिल कराना इस सबके निर्धारक हेमंता ही रहे है। हेमंता ही झारखंड में बीजेपी के चुनावी एजेंडों को सेट कर रहे है। संताल इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला भी हेमंता ने ही झारखंड की राजनीति के मुख्य केंद्र में लाने का काम किया। भले ही लक्ष्मीकांत वाजपेय झारखंड बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रभारी हो लेकिन बीजेपी में सारे निर्णय हेमंता ही लेते है इसके कई उदाहरण पिछले कुछ दिनों में देखे गए है। चंपाई सोरेन को बीजेपी में शामिल कराने की मुहिम को जिस तरह से उन्होने किया वो बताने के लिए काफी है कि झारखंड बीजेपी में अभी हेमंता बिस्व सरमा का सिक्का ही चल रहा है।
उत्पाद सिपाही बहाली परीक्षा की दौड़ में शामिल जमशेदपुर के अभ्यर्थी की रांची में मौत
पिछले हफ्ते पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने के बाद असम का दौरा किया। इस दौरान गोवाहाटी में मां कामाख्या के दर्शन करने के साथ ही पूरे परिवार के साथ हेमंता बिस्व सरमा से उन्होने उनके मुख्यमंत्री आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान हेमंता बिस्व सरना ने डाइनिंग टेबल पर उन्हे सामने की कुर्सी पर बैठाकर अलग राजनीति संदेश दिया। शुक्रवार को हेमंता बिस्व सरमा से उनके आवास पर आजसू पार्टी के प्रमुख और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने अपनी पत्नी नेहा महतो के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद हेमंता बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुदेश महतो के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि रिनीकी, सुकन्या और मुझे झारखंड में एनडीए के घटक दल आजसू के माननीय अध्यक्ष सुदेश महतो और उनकी पत्नी नेहा महतो जी के लिए स्नेह भोज आयोजित करने का अवसर मिला। इस दौरान राज्य के कई विषयों पर चर्चा हुई।
कल रिनीकी, सुकन्या और मुझे झारखंड में NDA के घटक दल AJSU के माननीय अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री @SudeshMahtoAJSU जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नेहा महतो जी के लिए स्नेह भोज आयोजित करने का अवसर मिला। इस दौरान राज्य के कई विषयों पर भी चर्चा की। pic.twitter.com/MG79oA0VLN
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 14, 2024
सुदेश महतो के साथ हेमंता की मुलाकात के दौरान राज्य में सीट शेयरिंग को लेकर फंसे पेंच पर भी चर्चा हुई। सुदेश कोल्हान की दो सीट जुगसलाई और ईचागढ़ की सीट पर दावा कर रहे है जिस सीट का बीजेपी खुद को बड़ा दावेदार मानती है। माना जा रहा है कि इस सीट को लेकर खासतौर पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। 2019 के विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर ही बात नहीं बनने पर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन टूट गया था जिसका नुकसान बीजेपी और आजसू दोनों को चुनाव में हुआ और वो दोनों पार्टियां सत्ता से बाहर हो गई। झारखंड बीजेपी में न तो बाबूलाल मरांडी और न ही शिवराज सिंह चौहान की उतनी दखल है जितनी आज की तारीख में हेमंता बिस्व सरमा की है। इससे पहले जब सुदेश महतो दिल्ली गए थे तो उन्होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, और शाह ने उन्हे बता दिया था कि आगे जो सीट शेयरिंग या चुनाव को लेकर कोई भी चर्चा वो हेमंता बिस्व सरमा से करें, इसलिए शुक्रवार को सुदेश ने हेमंता से झारखंड में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की और सीट शेयरिंग के विवाद को सुलझाने की कोशिश की।