रांची: झारखंड उत्पाद सिपाही बहाली परीक्षा की दौड़ में शामिल जमशेदपुर के अभ्यर्थी मुरामुल्ला सूर्या की मौत हो गई है। मृतक अभ्यर्थी जमशेदपुर के बर्मामाइंस इलाके का रहने वाला था। सूर्या की रांची के रिम्स में इलाज के दौरान शनिवार सुबह मौत हो गई।
उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में दौड़ के दौरान फिर बिगड़ी अभ्यर्थियों की तबीयत, 14 अभ्यर्थी अस्पताल में भर्ती
सूर्या की उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ के दौरान ही तबीयत बिगड़ गई थी, उसे दो दिन पहले रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था। इस बहाली परीक्षा के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत पहले हो चुकी है। इन मौतों के बाद सरकार ने इस प्रक्रिया में कई बदलाव किये साथ ही पलामू के चियांकी स्थित केंद्र पर परीक्षा नहीं लेने का फैसला किया जिनकी परीक्षा 6 केंद्रों पर 19 और 20 सितंबर को होगी। शुक्रवार को भी बहाली के दौरान 14 अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई थी।