डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर नए मेहमान का आगमन हुआ है। इस मेहमान की तस्वीरें देख आप भी मोहित हो जाएंगे इस नन्हें मेहमान पर । जी हां प्रधानमंत्री आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर इस नए मेहमान का नाम है दीपज्योति । दीपज्योति गाय के बछड़े का नाम है जो पीएम आवास पर ही रहती है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं । इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह पीएम मोदी दीप ज्योति का स्वागत कर रहे हैं । गले लगा रहे हैं और माला पहना रहे हैं । पीएम मोदी ने अपने आवास में स्थित मां दुर्गा के मंदिर में दीपज्योति को लेकर जाते हैं और उसे तिलक लगाते हैं ।
पीएम मोदी ने खुद लिखा कि
हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।
झारखंड के कई नेताओं ने पीएम मोदी की इस तस्वीर को शेयर किया है । गौरतलब है कि पीएम आवास में कई गायें पाली गई हैं जिनकी देखभाल अक्सर प्रधानमंत्री करते हुए नजर आते हैं।