रांची : राजधानी के रातू रोड़ इलाके के आस्थापुर में अपराधियों ने कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्वत को अपराधियों ने गोली मार दी। स्कार्पियों पर सवार अपराधियों ने अभिषेक पर जानलेवा हमला करते हुए उनपर गोली चलाई। घायल अभिषेक को मेडिका अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि अपने फॉच्यूनर पर सवार अभिषेक पिपरवार कोयला साइडिंग जा रहे थे, इसी दौरान स्कार्पियों पर सवार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। घायल अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दी। घटना की सूचना मिलते ही रातू पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को घटनास्थल से 9 एमएम के 11 गोली के खोखे मिले। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
राजधानी रांची में हुई कोयला कारोबारी की हत्या के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राजधानी रांची के लचर कानून की फिर से पोल खुल गई। रातू थाना क्षेत्र में कोयला व्यापारी अभिषेक श्रीवास्तव को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया है। सूचना है कि अभिषेक को PLFI संगठन से पूर्व में धमकी भी मिली थी,इसके बावजूद पुलिस ने उनकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
लगातार इस प्रकार के अपराध घटित होने से राज्य सरकार के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी संदेह के घेरे में आ रहे हैं।
झारखंड तत्परता दिखाते हुए अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें।
रांची में कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या, बाबूलाल मरांडी ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

Leave a Comment
Leave a Comment