धनबाद : झरिया थानाक्षेत्र के उपरकुल्ही में बुधवार देर रात दो गुटों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में चार लोग घायल हो गए। बुधवार रात जावेद वकील और मोहम्मद शोएब उर्फ डब्लू पटाखा वालों के बीच जमकर मारपीट हुई।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार उपरकुल्ही में जावेद वकील चबूतरा निर्माण करा रहे थे इसी बीच उनके पड़ोसी मतीन इकारी बिस्कुट वाले और जावेद के बीच जबूतरा निर्माण को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस धीरे धीरे मारपीट में बदल गई, दोनों पक्षों की ओर से वहां लोग जुटने लगे और वो आपस में ही उलझ गए। दोनों के बीच जमकर हाथापाई और मारपीट हुई। थोड़ी देर बात स्थानीय लोगों ने समझाबुझाकर मामला शांत कराया, लेकिन थोड़ी देर बात दोनों पक्ष के लोग फिर आपस में उलझ गए और मारपीट शुरू हो गई।
दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में जावेद वकील, मतीन इराकी, मोहम्मद शोएब उर्फ डब्लू पटाखा, और मतीन का बेटा घायल हो गया। मारपीट और झड़प के दौरान मोहम्मद शोएब के दुकान में भी तोड़फोड़ की और दुकान में लगे सीसीटीवी को फोड़ दिया। मारपीट की वजह से पूरे इलाके में तनाव हो गया है। झरिया पुलिस को भी सूचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया।